Bangladesh Violence: बांग्लादेश हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. यहां पर हिंदू संगठन के लोगों ने पड़ोसी राज्यों में अल्पसंख्यक समुदायों पर हुए हमले को लेकर विरोध-प्रदर्शन का एलान किया था.
17 August, 2024
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट के बाद भी हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हिंसा थमने का नाम नहीं रही है. इस घटना को लेकर भारतीयों ने भी चिंता व्यक्त की थी. घटना पर निंदा व्यक्त करने के लिए हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के जलगांव और नासिक शहरों में दो ग्रुपों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद घटना ने हिंसा का रूप धारण कर लिया और दोनों समूहों के बीच पथराव शुरू हो गया. तनाव पर काबू पाने के लिए पहुंची पुलिस पर हमला हुआ और आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.
तनाव कम करने के लिए तैनात किया अतिरिक्त बल
मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर नासिक में बांग्लादेश की हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिंदू समाज ने लोगों से आह्वान किया. इसी दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके कारण भद्रकाली क्षेत्र में भारी तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. नासिक शहर के पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण ने कहा कि हमारी टीम पुश्तैदी के साथ नजर बनाए हुए है और स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में ले लिया है. साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.
बहस ने लिया हिंसा का रूप
पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन वाले पक्ष ने जब दुकानों को बंद करने की अपील की तो दो ग्रुप के बीच बहस शुरू हो गई. यह बहस जल्द ही हिंसा में तब्दील हो गई, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई और आसपास में खड़े वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा. बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश में हिंसक घटनाओं की संख्या अधिक बढ़ गई है. नौकरियों में रिजर्वेशन को लेकर सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना ने रिजाइन दे दिया था.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर UN की रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले आंकड़ें, प्रदर्शन में 650 लोगों की हुई मौत