TMKOC: टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम और किरदारों को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है.
17 August, 2024
TMKOC: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. वहीं, अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम, किरदारों और कंटेंट का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. शो के मेकर्स ने आरोप लगाया है कि कई संस्थाएं अपने फायदे और पॉपुलर होने के लिए सीरियल के नाम और किरदारों का उपयोग कर रही थीं.
कुछ लोग कर रहे हैं छवि खराब
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उनके पास ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और उसके किरदारों से संबंधित ट्रेडमार्क पर कानूनी अधिकार हैं. इसके कुछ ट्रेडमार्क ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘उल्टा चश्मा’, ‘तारक मेहता’ , ‘जेठालाल’ और ‘गोकुलधाम’. इसके अलावा शो के पात्रों के एनिमेशन को लेकर भी उनके पास कॉपीराइट है. वहीं, कुछ संस्थाएं वेबसाइटों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के जरिए शो के किरदारों और डायलॉग वाली टी-शर्ट, पोस्टर और स्टिकर जैसे सामान बेच रही थीं. इसके अलवा कुछ लोगों ने तो शो के किरदारों की नकल के साथ वीडियो गेम भी तैयार किया था. अब अदालत ने इन सभी पर रोक लगा दी है.
यूट्यूब से हटाए जाएंगे वीडियो
अदालत ने आदेश दिया कि YouTube वीडियो, जिनमें अश्लील कंटेंट के साथ-साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदारों को शामिल किया गया है, उन्हें हटाया जाना जरूरी है. इसके अलावा अदालत ने आदेश दिया कि अगर इस आदेश का उल्लंघन करने वाले वीडियो को 48 घंटे के भीतर नहीं हटाया जाता है तो IT मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के जरिए वीडियो को हटाया जाए. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने 4,000 एपिसोड पूरे कर चुका है. यह शो 16 साल से टीवी पर चल रहा है.