Home Entertainment HC ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक, अब Youtube पर भी लागू होगा नियम

HC ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक, अब Youtube पर भी लागू होगा नियम

by Preeti Pal
0 comment
tmkoc

TMKOC: टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम और किरदारों को लेकर हाई कोर्ट ने आदेश जारी किया है.

17 August, 2024

TMKOC: टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार 16 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. वहीं, अब दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नाम, किरदारों और कंटेंट का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. शो के मेकर्स ने आरोप लगाया है कि कई संस्थाएं अपने फायदे और पॉपुलर होने के लिए सीरियल के नाम और किरदारों का उपयोग कर रही थीं.

कुछ लोग कर रहे हैं छवि खराब

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि उनके पास ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और उसके किरदारों से संबंधित ट्रेडमार्क पर कानूनी अधिकार हैं. इसके कुछ ट्रेडमार्क ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘उल्टा चश्मा’, ‘तारक मेहता’ , ‘जेठालाल’ और ‘गोकुलधाम’. इसके अलावा शो के पात्रों के एनिमेशन को लेकर भी उनके पास कॉपीराइट है. वहीं, कुछ संस्थाएं वेबसाइटों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के जरिए शो के किरदारों और डायलॉग वाली टी-शर्ट, पोस्टर और स्टिकर जैसे सामान बेच रही थीं. इसके अलवा कुछ लोगों ने तो शो के किरदारों की नकल के साथ वीडियो गेम भी तैयार किया था. अब अदालत ने इन सभी पर रोक लगा दी है.

यूट्यूब से हटाए जाएंगे वीडियो

अदालत ने आदेश दिया कि YouTube वीडियो, जिनमें अश्लील कंटेंट के साथ-साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदारों को शामिल किया गया है, उन्हें हटाया जाना जरूरी है. इसके अलावा अदालत ने आदेश दिया कि अगर इस आदेश का उल्लंघन करने वाले वीडियो को 48 घंटे के भीतर नहीं हटाया जाता है तो IT मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के जरिए वीडियो को हटाया जाए. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने 4,000 एपिसोड पूरे कर चुका है. यह शो 16 साल से टीवी पर चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःBest Movies on Raksha Bandhan: भाई-बहन के प्यार को और बढ़ा देंगी ये 5 फिल्में, रक्षाबंधन पर देखें परिवार के साथ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00