Home Entertainment Amitabh Bachchan ने नहीं तो किसने जीते हैं सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड ? नाम जानकर चौंक जाएंगे; देखें पूरी लिस्ट

Amitabh Bachchan ने नहीं तो किसने जीते हैं सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड ? नाम जानकर चौंक जाएंगे; देखें पूरी लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
If not Amitabh Bachchan, then who has won the most National Awards? You will be shocked to know the name; See full list

National Film Awards : नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 के अंतर्गत इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.

16 August, 2024

National Film Awards : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा की. दादा साहेब फाल्के के बाद इसे फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 के अंतर्गत इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. पिछले साल साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. आपको बता दें कि साल 1954 में पहली बार नेशनल अवॉर्ड देने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. ऐसे में हम आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.\

शबाना आजमी को 5 बार मिला अवॉर्ड

आर्ट फिल्मों के साथ-साथ कॉमर्शियल फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वालीं शबाना आजमी को 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘गॉडमदर’ और ‘पार’ जैसी फिल्मों के लिए शबाना को नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.

प्रकाश राज भी नहीं पीछे

साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाने वाले प्रकाश राज के नाम भी 5 राष्ट्रीय पुरस्कार हैं. प्रकाश राज को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार एक्टिंग के लिए, जबकि एक बतौर निर्माता मिला है. प्रकाश राज को उनकी फिल्म ‘कांचीवरम’ के लिए बेस्ट एक्टर, ‘इरुवर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ‘धाया’ के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड और ‘अंतपुरम’ के लिए स्पेशल मेंशन और निर्माता के तौर पर ‘पुट्टक्कन हाइवे’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है.

अमिताभ को मिला 4 बार नेशनल अवॉर्ड

कई दशकों से अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब भी सक्रिय हैं. वह लगातार फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को चौंकाते हैं. उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में ‘अश्वथामा’ का रोल करके खूब वाहवाही लूटी. वहीं, सबसे ज्यादा नेशनल अवॉर्ड पाने वाले एक्टर्स में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. बिग बी को 4 बार यानी ‘ब्लैक’, ‘अग्निपथ’, ‘पीकू’ और ‘पा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है.

कंगना के नाम 4 नेशनल अवॉर्ड

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा, फिल्म ‘फैशन’ के लिए उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया था.

कमल हासन भी लगा चुके हैं चौका

साउथ सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाले कमल हासन को ‘मूंद्रम’ ‘पिराई’, ‘नायकन’, ‘थेवर मगन’ और ‘इंडियन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

इन एक्टर्स को मिला 3 बार नेशनल अवॉर्ड

फिल्म दुनिया में कई एक्टर्स को 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इनमें मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अजय देवगन, नाना पाटेकर, मिथुन चक्रवर्ती और ममूटी का नाम शामिल है. नाना पाटेकर को ‘परिंदा’, ‘अग्निसाक्षी’ और ‘क्रांतिवीर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. वहीं, नसीरुद्दीन शाह को फिल्म ‘इकबाल’, ‘पार’ और ‘स्पर्श’ के लिए नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया है. इसी कड़ी में पंकज कपूर को फिल्म ‘मकबूल’, ‘एक डॉक्टर की मौत’ और ‘राख’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं, मिथुन चक्रवर्ती को उनकी फिल्म ‘मृग्या’, ‘तकदीर कथा’ और ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः 70th National Film Awards : ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानिये और किस-किस कलाकार ने मारी बाजी; देखें पूरी लिस्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00