Home Top News2 BJP के सहयोगी दल UCC के मुद्दे पर नहीं खोल रहे हैं अपने पत्ते, विपक्ष संविधान को खत्म करने का लगा रहा आरोप

BJP के सहयोगी दल UCC के मुद्दे पर नहीं खोल रहे हैं अपने पत्ते, विपक्ष संविधान को खत्म करने का लगा रहा आरोप

by Nishant Pandey
0 comment
BJP's allies are not opening their cards on the issue of UCC, the opposition is accusing them of destroying the Constitution

Secular Civil Code: BJP के सहयोगी दल UCC के मुद्दे को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है.

16 August, 2024

Secular Civil Code: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का जिक्र किया. अब इसको लेकर देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर कड़ी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ BJP के अधिकांश सहयोगी दल समान नागरिक संहिता (UCC) के मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं, BJP के सहयोगी दल UCC के मुद्दे को लेकर कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. केंद्र में BJP की सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने कहा है कि वह UCC के मुद्दे पर अपने रुख को अंतिम रूप देने से पहले विवरण सामने आने का इंतजार करेगी.

यह भी पढ़ें: BJP न तो धर्मनिरपेक्ष और न ही सभ्य रही है, PM की टिप्पणी पर कपिल सिब्बल का कटाक्ष

आम सहमति बनाने के बाद इसे आगे बढ़ाना चाहिए

BJP की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी JDU ने कहा कि पार्टी ऐसे किसी भी सुधार का समर्थन करती है. JDU नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि धार्मिक समूहों और राज्यों सहित सभी हितधारकों से बात करके आम सहमति बनाने के बाद ही UCC को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. सरकार को UCC को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी इस मुद्दे पर कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पिछले महीने कहा था कि उनकी पार्टी UCC पर कोई रुख अपनाने से पहले मसौदा आने का इंतजार करेगी.

UCC को लेकर विपक्ष है हमलावर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल UCC को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा है कि प्रधानमंत्री विवादित मुद्दों को हवा दे रहे हैं. ऐसे मुद्दों को उठा रहे हैं जो धर्म के आधार समाज में नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार देश से संविधान को खत्म कर देना चाहती है.

यह भी पढ़ें: देश में UCC लागू करने पर क्या बोले अखिलेश यादव के करीबी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी? पढ़िये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00