128
संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में मंगलवार को प्रोस्टेट कैंसर के उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि ये पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। मुझे बेहद दुख है, क्योंकि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे।
उस्ताद राशिद खान मश्हूर भारतीय संगीतकार और गायक थे। उन्होंने अपने शानदार संगीत से भारतीय संगीत इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी। उस्ताद राशिद खान ने अपनी करियर में बहुत सी फिल्मों और संगीत एल्बमस में गायन किया, इसमें उनका गाना तोरे बिना मोहे चैन बहुत फेमस हुआ था।