09 January 2024
दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने ग्रामीण विकास बोर्ड की बैठक बुलाई। ये बैठक दिल्ली सचिवालय में आयोजित हुई। इस बैठक में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने बताया, कि दिल्ली सरकार ने राजधानी के गांवों के विकास लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
मंत्री गोपाल राय ने गांवों में सड़कों और नालियों के लिए 245 करोड़ रुपये के, 284 नए प्रस्ताव पारित किए हैं। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए छह सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि विकास कार्यों में लगातार देरी की शिकायतें आ रही थीं।
मंत्री ने कहा कि बोर्ड द्वारा गांवों के लिए 759 करोड़ रुपये की 564 विकास परियोजनाएं पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस मद में बोर्ड अब तक करीब 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दे चुका है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।