RG Kar Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच के लिए CBI के अधिकारियों की 3 टीम बनाई गई है.
14 August, 2024
RG Kar Murder Case: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जांच तेज कर दी है. CBI के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पहुंची. CBI की इस जांच टीम में मेडिकल और फोरेंसिक विशेषज्ञ शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए CBI के अधिकारियों की 3 टीम बनाई गई है.
CBI अधिकारियों की 3 टीम करेगी जांच
CBI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि CBI अधिकारियों की एक टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंची है. इसके बाद मामले से जुड़े गवाहों तथा उस रात ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से बात करेगी. वहीं एक अन्य टीम गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय को मेडिकल परीक्षण के बाद स्थानीय अदालत में ले जाएगी और उसकी हिरासत के लिए याचिका दायर करेगी, जबकि एक तीसरी टीम जांच कर रहे कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी.
क्या है मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इस केस को CBI को ट्रांसफर कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि घटना के 5 दिन बाद भी पुलिस मामले का हल नहीं निकाल पाई है.