North India Weather Alert : दिल्ली-NCR समेत समूचे उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय है और बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं, कुछ राज्यों में तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
14 August, 2024
North India Weather Alert: लगातार हो रही मॉनसून की बारिश के चलते दिल्ली-NCR में जहां एक ओर मौसम सुहाना बना हुआ है तो वहीं कई राज्यों में तेज बरसात ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. भारी बारिश, भूस्खलन और नदियों के उफान के चलते गुजरात और राजस्थान समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बरकरार है और लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार (14 अगस्त) को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है.
16 अगस्त तक के लिए Yellow Alert जारी
मौसम विभाग पहले ही दिल्ली के साथ-साथ NCR के शहरों में भी लगातार जारी बारिश के मद्देनजर आगामी 16 अगस्त तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर चुका है. इसके साथ ही IMD ने लोगों से मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि मध्यम स्तर की बारिश होने से भी दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
बिहार-UP में होगी ठीकठाक बारिश
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर इसी तरह जारी रहेगा. पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कहीं मध्यम स्तर तो कहीं पर तेज बारिश का अलर्ट जारी है. इस बीच बिहार और झारखंड के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग की ओर से झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, हराइच, सहारनपुर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संत कबीरनगर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और रामपुर समेत UP के कई जिलों में बरसात अभी जारी रहेगी.
कई राज्यों में होगी बारिश
राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति है. यहां पर जन जीवन भी प्रभावित है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 11 अगस्त से बारिश के चलते करीब दो दर्जन लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Amrit Udyan किस तारीख से खुलेगा आम लोगों को लिए, यहां जानिए टाइमिंग और टिकट समेत हर डिटेल