Independence Day 2024: 15 अगस्त को दो दिन बाकी हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के बीच मंगलवार को दिल्ली के लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.
13 August, 2024
Independence Day Celebration Rehearsal: भारत को 15 अगस्त 1947 को अग्रेंजों से आजादी मिली थी. हर साल देशभर में 15 अगस्त को बड़ी धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जाता है. इसी के चलते मंगलवार को दिल्ली के लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.
सुरक्षा के इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यमुना नदी में गश्त
शाहदरा में कई चेकपॉइंट बनाए गए हैं. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही यमुना नदी में नावों से गश्त भी की जा रही है.
बाइक रैली
इसके अलावा दिल्ली में ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकाली गई. उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया.
शामिल हुए ये नेता
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू और के. राममोहन नायडू ने हिस्सा लिया.
हर घर तिरंगा
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम से जुड़ने को कहा.
ट्रैफिक कंट्रोल
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के मेन चौराहों और लाल किले को सीमा से जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए 3 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Exclusive: ओलंपिक विनर मनु भाकर की कड़ी मेहनत रंग लाई, कहा- LA ओलंपिक 2028 में करूंगी और भी बेहतर