Independence Day 2024: दिल्ली के लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इस बार समारोह के दौरान खासतौर से स्नाइपर्स तैनात किए गए हैं.
13 August, 2024
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाल किले के आस-पास कड़ी चौकसी कर दी गई है. वहीं, हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुई बैठक में डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की चर्चा की गई और कहा गया कि ऐसी घटना भारत में ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने पर जोर दिया.
क्या होता है सैन्य स्नाइपर्स
स्नाइपर देश की फौज का वह जांबाज होता है जो देश के दुश्मनों का चुन-चुन कर सफाया करता है. स्नाइपर एक उच्च प्रशिक्षित सैनिक होता है जो बहुत लंबी दूरी से अपने हाईटेक राइफल से निशाना साधने में माहिर होता है. स्नाइपर्स को छिपने, छलावरण , घुसपैठ और निगरानी तकनीकों में महारत हासिल होती है. स्नाइपर्स कब-कहां और कैसे अपने दुश्मनों को मौत के घाट उतरता है यह कोई भी नहीं जानता. स्नाइपर्स का इस्तेमाल युद्ध के मैदान में कई तरह से किया जाता है.
एक आतंकी गिरफ्तार
वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स, स्पेशल स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वालों और शार्पशूटरों को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक वांटेड आतंकी रिजवान अब्दुल हाजी अली को गिरफ्तार किया था. आतंकी पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस के मुताबिक, आतंकी दिल्ली-एनसीआर में कुछ वीआईपी लोगों पर हमला करने की फिराक में था.
यह भी पढ़ें : घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ें यह Traffic Advisory, कई चीजों पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक