Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने आईं पेराग्वे की युवा स्विमर लुआना अलोंसो इंटरनेट पर छाई हुईं हैं, जिसकी वजह उनकी बेइंतहा खूबसूरती है.
12 August, 2024
Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने आईं पेराग्वे की युवा स्विमर लुआना अलोंसो इंटरनेट पर छाई हुईं हैं. इसके पीछे की वजह उनकी बेइंतहा खूबसूरती है जिसके पूरी दुनिया में चर्चे हैं. लुआना एक स्विमर है और वह ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट के सेमीफाइनल में सिर्फ 0.24 सेकंड से चूकने के बाद विवादों में घिर गईं. इसके चलते उन्हें ओलंपिक विलेज तक छोड़ना पड़ा है.
संन्यास का एलान
लुआना अलोंसो 27 जुलाई को 100 मीटर बटरफ्लाई की हीट में बाहर हो गई थीं, जिसके तुरंत बाद उन्होंने प्रोफेशनल स्विमिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
लगा बड़ा झटका
लुआना अभी मात्र 20 साल की हैं और यह उनका दूसरा ओलिंपिक था इसलिए लुआना के सपोर्टर्स और फ्रेंड्स के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था.
कपड़ों से परेशान स्विमर
बताया जा रहा है कि रेस से बाहर होने के बाद लुआना के व्यवहार और छोटे कपड़ों ने बाकी के स्विमर्स को परेशान किया. उन्होंने फोकस बिगड़े का आरोप लगाया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया.
क्या कहा ओलंपिक कमेटी ने?
पैराग्वे ओलंपिक कमेटी की मानें तो ‘एलोन्सो के होने से टीम का माहौल बिगड़ रहा था. वहीं कमेटी चीफ लारिसा शेरर का कहना था कि एलोन्सो अपनी मर्जी से विलेज छोड़ कर गईं. यह उनका खुद का फैसला था.
सोशल मीडिया पर दिया जवाब
लुआना ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें कहीं से बाहर नहीं निकाला गया. वह इसके अलावा और कोई बयान नहीं देना चाहतीं. बता दें कि एलोन्सो के इंस्टाग्राम प 900,000 फॉलोअर्स हैं.
कौन हैं लुआना एलोन्सो?
लुआना पैराग्वे में 19 सितंबर, 2004 में जन्मी एक बटरफ्लाई स्ट्रोक की एक्सपर्ट स्विमर हैं. उन्होंने पेराग्वे में महज 16 साल की उम्र में 100 मीटर बटरफ्लाई स्विमिंग में का नेशनल रिकॉर्ड बनाया.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने बढ़ाया देश का गौरव, देखिए ओलिंपिक की कुछ अनदेखी तस्वीरें