Israel Hamas war: इजराइल पर संभावित बड़े हमले को लेकर अमेरिका ने उन्नत लड़ाकू विमानों F-35 से लैस दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को जल्द से जल्द अरब सागर में पहुंचने का निर्देश दिया है.
12 August, 2024
Israel Hamas War: हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानियेह की मौत के बाद से मिडिल-ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद से ईरान इजराइल पर बड़ा हमला करने की कसम खा चुका है. वहीं, ईरान के हमले में हिजबुल्लाह (Hezbollah), हमास, यमन के हूती विद्रोही (Houthi Rebels) भी साथ दे सकते हैं. ऐसे में अमेरिका ने भी बहुत बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, इजराइल पर संभावित बड़े हमले को लेकर अमेरिका ने उन्नत लड़ाकू विमानों F-35 से लैस दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को जल्द से जल्द अरब सागर में पहुंचने का निर्देश दिया है.
युद्धपोत को जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने 11 अगस्त को इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने इजराइल की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई. बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए पूरे मिडिल-ईस्ट में अमेरिकी सैन्य बल की स्थिति और क्षमताओं को अलर्ट पर रहने की बात भी कही. उन्होंने उन्नत लड़ाकू विमानों F-35 से लैस USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (युद्धपोत) को अरब सागर के सेंट्रल कमांड क्षेत्र यानी मेडिटेरेनियन में जल्द से जल्द पहुंचने का निर्देश दिया है. USS अब्राहम लिंकन रास्ते में है. USS अब्राहम लिंकन पहले चीन की दादागिरी को रोकने के लिए एशिया पैसिफिक में गस्ती कर रहा था. बता दें कि, अरब सागर के सेंट्रल कमांड में USS थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप भी पहले से ही मौजूद है.
मिसाइल पनडुब्बी को भी भेजा अरब सागर
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने लड़ाकू विमानों F-35 से लैस USS अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (USS Abraham Lincoln-CVN 72) के अलावा USS जॉर्जिया (SSGN 729) निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी को भी अरब सागर के सेंट्रल कमांड क्षेत्र में भेजने का आदेश दिया है. ऐसे में अगर इजराइल पर बड़ा हमला होता है, तो अमेरिका (United States America) भी ईरान (Iran) के साथ-साथ हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोहियों पर भी बड़ा जवाबी हमला कर सकता है. अमेरिका की ओर से भेजे गए सभी हथियार, लड़ाकू विमान और युद्धपोत मिडिल-ईस्ट भीषण में तबाही मचा सकते हैं. इन सब के अलावा अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन ने इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से कहा कि इजराइली सेना गाजा में इजराइल के अभियानों और नागरिक क्षति को कम करने पर ध्यान दे. वहीं, युद्ध विराम और गाजा में बंधकों की रिहाई पर भी दोनों ने बात की.
यह भी पढ़ें: 8 साल से अंडरग्राउंड, जेल में गुजारे 22 साल; ‘खान यूनिस का कसाई’ बना Hamas का नया चीफ