Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन का प्रेम और सुरक्षा के बंधन का यह त्योहार (Raksha Bandhan) इस साल 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. ऐसे में आप अपने भाई को Raksha Bandhan में राखी के साथ-साथ प्यार भरे Quotes भी भेज सकते हैं.
12 August, 2024
Raksha Bandhan 2024 Date And Time In Hindi: ‘मेरे भाई को रक्षाबंधन मुबारक’ Raksha Bandhan का पावन पर्व हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन को समर्पित होता है. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं तो वहीं भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. अगर आपका भाई दूर है और आप चाहती हैं कि उसकी कलाई सूनी न रहे, तो आप इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पर अपने भाई के लिए राखी के साथ प्यार भरे कोट्स भी (Raksha Bandhan Quotes In Hindi) भेज सकती हैं.
Raksha Bandhan Quotes In Hindi
चावल की खुशबू और केसर का शृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है.
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है.
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून के लिए मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है.
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है.
बचपन की यादों का पिटारा भी है,
भाई बहन का एक खूबसूरत रिश्ता हमारा भी है.
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024: इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार? जानिए तारीख और महत्व
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर होगी आपकी ही चर्चा, बस पहन लें इनमें से एक शानदार साड़ी