Bangladesh Protest: रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने प्रदर्शनकारियों से कहा है कि प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों के छीने गए हथियारों को पुलिस स्टेशनों में जमा करा दें.
12 August, 2024
Bangladesh Protest: बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन (General M Sakhawat Hussain) ने प्रदर्शनकारियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने 7 दिन के अंदर प्रदर्शनकारियों से सभी हथियारों को सरेंडर करने को कहा है. एम सखावत हुसैन ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी 19 अगस्त तक हथियारों को पुलिस स्टेशनों में जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल हिंसा के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों से उनके हथियार छीन लिए थे. सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत (India) भाग गईं.
नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ था प्रदर्शन
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. छात्रों ने शेख हसीना की सरकार से मांग की थी कि सरकार इस फैसले को वापस ले. इस फैसले को वापस ना लेना शेख हसीना की कुर्सी के लिए मुसीबत बन गया. आखिरकार उन्हें अंत में अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
भारत में हैं शेख हसीना
बता दें कि प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही शेख हसीना ने बांग्लादेश को छोड़ दिया. शेख हसीना बांग्लादेश से सीधे भारत आ गईं. वह अभी भारत में ही हैं. उन्हें भारत सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई हैं. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शेख हसीना भारत में कब तक रहेंगी.