Kolkata Doctor Assault Case: देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित रहेंगी, लेकिन हड़ताल में आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया है.
12 August, 2024
Kolkata Doctor Assault Case: पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल की कोलकाता में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश के डॉक्टरों में भारी गुस्सा है. वहीं, इस जघन्य कांड के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है. इस दौरान देश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित रहेंगी.
स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा असर
वहीं, इससे सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकती है, अच्छी बात यह है कि इस हड़ताल से आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया है, जो मरीजों के लिए राहत की बात है. इस कड़ी में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (FORDA) ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल पर हैं. जाहिर है कि इस दौरान सभी अस्पतालों की ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और वॉर्ड में भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित होगा.
प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की क्या है मांग
सिलीगुड़ी में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनबीएमसीएच) में डॉक्टरों, जूनियर डॉक्टरों, इंटर्न और पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी ने महिला डॉक्टर की पोर्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ऑन ड्यूटी डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या की पोर्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की यह भी मांग है कि इस मामले की न्यायिक जांच की जाए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि कोलकाता पुलिस ने शनिवार को आरोपी को बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी को 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खूंखार किस्म का अपराधी है. अपराध के दौरान वह नशे में था. गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सेमिनार रूम में शुक्रवार सुबह महिला डॉक्टर मृत मिलीं थी. वहीं, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला चिकित्सा का यौन उत्पीड़न हुआ था और उसकी हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें : बिहार के लिए फिर काला साबित हुआ सोमवार, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़; 7 श्रद्धालुओं की मौत