Bihar stampede : जहानाबाद में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई.
12 August, 2024
Bihar stampede : बिहार के जहानाबाद में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 35 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं. यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार के एक दिन पहले रविवार की रात लगभग 11.30 बजे हुई. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी ओर भी बढ़ सकती है.
बड़ी संख्या में आए थे श्रद्धालु
जहानाबाद में स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर बेहद प्रसिद्ध है, लोग यहां दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं. सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. पुलिस हादसे को लेकर बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ. पुलिस ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जबकि 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
सभी घायलों को स्थानीय मखदुमपुर और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. प्रशासन ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के लोगों को सुरक्षा के लिए तैनात किया था और इन्होंने लोगों पर लाठी चलाना शुरू कर दिया, जिससे लोग इधर-उधर भागने लग गए और कुछ लोग निचे गिर गए. इसी के कारण भगदड़ मच गई. यह पूरी तरह से प्रशासन की गलती है.वहीं, दूसरी तरफ जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इस हादसे को लेकर बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कांवरियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसके कारण भगदड़ मच गई.
पिछले रविवार को भी हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि पिछले रविवार की रात को वैशाली जिले में कांवड़ यात्रा में शामिल एक डीजे ट्रॉली में करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. सभी डीजे ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे, मगर अचानक डीजे ट्रॉली का एक हिस्सा हाई टेंशन वायर में सट गया था.
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कहां होगी धीमी बारिश तो कहां जमकर बरसेंगे बादल, नोट करें अपने राज्य का हाल