Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को हराना है.
11 August, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra Congress President Nana Patole) ने रविवार को संकेत दिया कि आगामी विधानसभा में उचित मानदंडों के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ताकि जीत की संभावना बढ़ सके. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी समाज के भीतर सर्वेक्षण करा रही है. नाना पटोले ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के उम्मीदवार विभिन्न जाति और समुदाय का प्रतिनिधित्व करेंगे.
‘इसी महीने करेंगे सीट बंटवारे पर चर्चा’
नांदेड़ में मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (MVA) के सहयोगी दल 16 अगस्त के बाद सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. नाना पटोले ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में उन्हीं उम्मीदवारों का चयन करेगी जिनकी जनता के बीच में छवि अच्छी है और कार्यकर्ताओं द्वारा नाम प्रस्तुत किए जाएंगे. वहीं, नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार वाले सवाल को टाल दिया और कहा कि हमारा एकमात्र मकसद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को हराना है, जिसमें BJP, शिवसेना (एकनाथ शिंदे और NCP (अजीत पवार) शामिल है.
कांग्रेस ने किया लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो पिछली बार की 1 सीट के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन है. वहीं, पिछले बार विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 44 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और अविभाजित शिवसेना और NCP के बाद तीसरे स्थान पर रही थीं. इसी बीच विधान परिषद में हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं दिया जाएगा. साथ ही जांच के दौरान नाम आने के बाद कार्रवाई को लेकर नाना पटोले ने कहा कि टिकट बंटवारे के दौरान आप सबको पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir में बढ़े Terrorist Attack, जुलाई से लेकर अब तक 16 जवान शहीद; सेना का अभियान तेज