Jammu-Kashmir Terrorist Attack: सेना ने बताया कि आतंकी 5 अगस्त को किश्तवाड़ रेंज को पार करके दक्षिण कश्मीर में घुस आए थे और डोडा मुठभेड़ में बच निकले.
11, August, 2024
Jammu-Kashmir Terrorist Attack: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहाड़ी जंगलों में शनिवार को प्रशिक्षित पाकिस्तानी आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो सैनिक शहीद हो गए. वहीं, चार जवान घायल हो गए. इसके अलावा गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हुए हैं. दरअसल, शनिवार को सुरक्षा बलों ने संदिग्ध हरकत देखी और आतंकियों को चुनौती देने पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई. फिर रात में छिपे हुए आतंकियों ने सटीक हमले किए. अनंतनाग जिले के कोकरनाग में घने जंगलों में बड़े पत्थर और ऊबड़-खाबड़ इलाका सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बन गया. इस घटना के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शहीद होने की वाले जवानों की संख्या अब तक 16 हो गई है.
किश्तवाड़ रेंज पार कर घुसे आतंकी
बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने कोकरनाग के जंगलों में अभियान तेज कर दिया है. माना जा रहा है कि अनंतनाग मुठभेड़ में शामिल आतंकी डोडा के मुठभेड़ में भी शामिल थे. सेना ने बताया कि स्थानीय और इलेक्ट्रॉनिक खुफिया जानकारी के जरिए पता लगाए गए आतंकी 5 अगस्त को किश्तवाड़ रेंज को पार करके दक्षिण कश्मीर में घुस आए थे और डोडा मुठभेड़ में बच निकले. गौरतलब है कि, पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़े हैं. पिछले महीने जुलाई में ही पांच बड़े आतंकी हमले हुए. वहीं, जून में भी आतंकियों में कई बड़े हमले किए.
जुलाई में शहीद हुए सेना के 14 जवान
इससे पहले 7 जुलाई को कुलगाम के मुदरघम और चिन्निगम में हुए एनकाउंटर में 6 आतंकी मारे गए थे. इसमें दो जवान भी शहीद हो गए. वहीं, 8 जुलाई को कठुआ में हुए आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. 15 जुलाई को डोडा के डेसा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इसमें सेना के एक कैप्टन और 3 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए. 23 जुलाई को पुंछ में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक लांस नायक शहीद हो गया. 24 जुलाई को कुपवाड़ा के कोवुत में हुए आतंकी हमले में एक आर्मी ऑफिसर शहीद हो गया और एक आतंकी भी मारा गया. इसके बाद 27 जुलाई को कुपवाड़ा के ही माछिल सेक्टर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और एक भी आतंकी मारा गया.
यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 हटाए जाने के 5 साल हुए पूरे, 5वीं वर्षगांठ पर आतंकी हमले की आंशका; जम्मू-कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा
जुलाई में हुए हमले
27 जुलाई: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक जवान शहीद और एक आतंकी मारा गया
24 जुलाई: कुपवाड़ा के कोवुत में एक आर्मी ऑफिसर शहीद और एक आतंकी मारा गया
23 जुलाई: पुंछ में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक लांस नायक शहीद
22 जुलाई: राजौरी में एक आतंकी मारा गया
18 जुलाई: कुपवाड़ा के केरन में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया
16 जुलाई: डोडा के डेसा में सेना के एक कैप्टन और पुलिसकर्मी समेत 4 जवान शहीद
14 जुलाई: कुपवाड़ा में LoC के पास घुसपैठ के दौरान 3 आतंकी ढेर
08 जुलाई: कठुआ में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद
07 जुलाई: राजौरी के मंजाकोट में हमला, एक जवान घायल हुआ
07 जुलाई: कुलगाम के मुदरघम और चिन्निगम में एनकाउंटर, 6 आतंकी ढेर और दो जवान भी शहीद
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान शुरू