भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित FTA के लिए अब अगली बैठक 16 जनवरी से शुरू होगी। आधिकारिक तौर पर आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के लिए दोनों पक्षों की तरफ से अधिकतर बातों पर बातचीत पहले ही संपन्न हो चुकी है
अधिकारी का कहना है कि बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। इससे संबंध में कई महत्वपूर्ण बैठके पहले ही हो चुकी है अब सीईपीए के माध्यम से भारत और ओमान के बीच आर्थिक साझेदारी बेहतर हो पाएगी।
भारत के लिए ओमान GCC देशों में तीसरा सबसे बड़ा निर्यात का स्रोत है। अब अगर आकड़ो के जरिए देखे तो भारत और ओमान के बीच 2022-23 में व्यापार 12.39 अरब अमेरिकी डॉलर था और अब 2022-23 में ओमान से भारत का आयात करीब आठ अरब अमेरिकी डॉलर था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।