Manipur News: बम विस्फोट में मणिपुर के पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई.
11 August, 2024
Manipur News: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक बम विस्फोट में पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शाम सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के बगल में बम विस्फोट हुआ. इस घटना में पूर्व विधायक की पत्नी सपम चारुबाला घायल हो गई थीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पूर्व विधायक भी घर में थे मौजूद
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब बम विस्फोट हुआ तो पूर्व विधायक हाओकिप भी अपने घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बम विस्फोट किसने और क्यों किया अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
दो सशस्त्र समूहों के बीच झड़प
दूसरी तरफ मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में उग्रवादियों और ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी आदिवासी उग्रवादी संगठन यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) और विलेज वालंटियर फोर्स (वीवीएफ) के कैडरों के बीच हुई. मारे गए 4 लोगों में एक उग्रवादी और तीन ग्रामीण स्वयंसेवक शामिल है. वहीं, मौत से गुस्साए गांव के स्वयंसेवकों ने यूकेएलएफ के स्वयंभू अध्यक्ष एसएस हाओकिप के आवास को आग के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें : अनंतनाग के बाद अब किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च अभियान जारी