UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने कैडर आधार को और मजबूत करने के लिए पीडीए-छात्र, नवजवान जागरूकता अभियान का आगाज किया है.
11 August, 2024
UP News: लोकसभा चुनावों में PDA रणनीति से मिली सफलता के बाद से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) काफी उत्साह में है. अब समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने कैडर आधार को और मजबूत करने के लिए पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े छात्रों और युवाओं को लक्ष्य बना रही है. युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए SP ने पूरे एक महीने तक चलने वाला पीडीए-छात्र, नवजवान जागरूकता अभियान शुरू किया है. यह अभियान 10 सितंबर तक चलाया जाएगा. SP प्रमुख अखिलेश यादव ने PDA को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का नाम दिया है.
PDA ने 37 सीटें जीतने में की मदद
SP प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में PDA रणनीति बनाकर लोकसभा चुनावों में बड़ी सफलता हासिल की. SP को PDA रणनीति ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीतने में मदद की. SP नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस अभियान में छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. पेपर लीक, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त शिक्षा जैसे मुद्दों को इस अभियान में उठाया जाएगा.
छात्रों और युवाओं से मांगे जाएंगे सुझाव
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता छात्रों और युवाओं के बीच जाकर SP के शासनकाल में किए गए कार्यों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि युवाओं को यह भी बताया जाएगा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर SP उनके लिए क्या योजनाएं बनाएगी. हमारे अभियान का फोकस युवाओं से जुड़े मामलों पर उनके सुझाव प्राप्त करना है. इससे हमें उनके लिए अपनी नीतियां बनाने में मदद मिलेगी.