Anantnag Encounter: अनंतनाग के जंगल में छिपे आतंकियों ने तलाशी दलों को देखकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए.
10 August, 2024
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इलाके में अभी तक गोलीबारी जारी है और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना उनके समर्थकों को ढूंढ रही है.
अस्पताल में 2 जवानों ने तोड़ा दम
घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई और जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार, कोकरनाग इलाके के अहलवाल गडोले क्षेत्र से आतंकियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. बता दें कि शुरुआती गोलबारी के दौरान एक जवान जख्मी हुआ और उसके कुछ देर बाद दूसरा सैनिक घायल हो गया. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां से दुखद खबर सामने आई कि दोनों जवान शहीद हो गए हैं.
इलाके में भेजा गया भारी संख्या में सुरक्षाबल
अधिकारियों ने कहा कि इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है और जब तक आतंकियों को पकड़े जाने या ढेर करने तक ऑपरेशन जारी रहेगा. अनंतनाग में हुए आतंकी हमले को हाल ही में हुए हमलों की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है. दो हफ्ते पहले ही कुपवाड़ा जिले में LOC पर बॉर्डर एक्शन टीम ने आतंकियों के हमले को नाकाम कर दिया था. इस हमले में मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान शुरू