J&k Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख के साथ बैठक की है.
09 August, 2024
J&k Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) कराने के लिए चुनाव आयोग की टीम तैयारियों में जुट गई है. टीम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 3 दिवसीय दौरे पर यहां आई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) की अध्यक्षता में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की एक उच्चस्तरीय टीम श्रीनगर पहुंची. शुक्रवार को चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू और पुलिस प्रमुख आरआर स्वैन के साथ बैठक कर चुनाव कराने को लेकर बातचीत की. इससे पहले टीम ने गुरुवार को भी कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ इसके संबंध में बैठक की थी. बैठक में प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी.
सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की
चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम ने अपने दौरे के दूसरे दिन विधानसभा चुनाव के संचालन के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की. निर्वाचन आयोग की टीम ने चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों पर डीजीपी से फीडबैक मांगा. डीजीपी से बातचीत करते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती, उम्मीदवारों को सुरक्षा कवर देने और चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा के मुद्दों पर विचार-विमर्श.
30 सितंबर तक चुनाव कराने के निर्देश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर तक का समय दिया है. चुनाव आयोग के दौरे से यह उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. निर्वाचन आयोग समीक्षा करने के बाद जल्द ही चुनाव की तिथियों का एलान कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ECI की टीम जम्मू के लिए रवाना हो गई है. वहां पर वह प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी. इसके बाद समीक्षा प्रक्रिया के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिए यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.