Laapataa Ladies: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज़’ का जलवा अभी भी बरकरार है. आपको बता दें कि शुक्रवार को यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट में दिखाई जाएगी.
10 August, 2024
Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) इसी साल 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. ‘लापता लेडीज़’ को रिलीज हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन फिल्म का जलवा अभी भी बरकरार है. आपको बता दें कि शुक्रवार को यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट (SC) में दिखाई जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में 09 अगस्त को इस फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसे CJI समेत बाकी जज भी देखेंगे.
किरण के साथ आमिर भी होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाली ‘लापता लेडीज़’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान (Aamir Khan) और डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) भी मौजूद रहने वाली हैं. आपको बता दें कि भारत में सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75वें साल के दौरान इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है.
क्या होगा स्क्रीनिंग का टाइम
फिल्म ‘लापता लेडीज़’ की स्क्रीनिंग 9 अगस्त, 2024 को सुप्रीम कोर्ट के सभागार, सी-ब्लॉक, प्रशासनिक भवन परिसर में होगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और शीर्ष अदालत के न्यायाधीश अपने परिवार के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचेंगे. यहां पर फिल्म ‘लापता लेडीज़’ शाम 4.15 बजे से 6.20 बजे तक दिखाई जाएगी. इसे देखने के लिए रजिस्ट्री के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Naga Chaitanya Engagement: तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने की इस मशहूर एक्ट्रेस से सगाई, ससुर ने शेयर की तस्वीरें