Buddhadeb bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत सभी राजनीतिक दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया.
08 August, 2024
Buddhadeb bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन के बाद देश की सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत सभी राजनीतिक दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. बता दें कि गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके आवास पर उनका निधन हुआ है.
‘सैद्धांतिक राजनीति के थे प्रतीक’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘यह जानकर दुख हुआ कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य नहीं रहे. अनुभवी नेता गरिमा के प्रतीक थे और सैद्धांतिक राजनीति के प्रतीक थे. पश्चिम बंगाल के लोगों के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा. उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर कहा कि ‘बुद्धदेव भट्टाचार्जी के निधन से दुख हुआ. वह एक राजनीतिक दिग्गज थे, जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ राज्य की सेवा की. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा ?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानती हूं और पिछले कुछ वर्षों में जब वह बीमार थे तो कई बार मैंने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि उनकी अंतिम यात्रा और संस्कार के दौरान हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे.
हिमंत बिस्वा सरमा ने भी शोक जताया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. सार्वजनिक सेवा में एक दिग्गज, विधायक, मंत्री और बाद में मुख्यमंत्री के रूप में 5 दशकों से अधिक के उनके व्यापक अनुभव ने एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी सादगी, बंगाली साहित्य में समृद्ध योगदान और सामुदायिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उल्लेखनीय थी.’
‘आपकी बहुत याद आएगी’
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘उनके निधन से मैं दुखी हूं. एक विधायक, मंत्री और अंततः मुख्यमंत्री के रूप में उनके पांच दशकों से अधिक के विशाल कार्यकाल ने एक स्थायी विरासत छोड़ी है. हमें उनकी बहुत याद आएगी.’
यह भी पढ़ें : वामपंथी राजनीति का बुझ गया आखिरी चिराग, जानिए बुद्धदेव भट्टाचार्य की अनसुनी बातें