Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्य सभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.
08 August, 2024
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर जाकर अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita kejriwal) से मुलाकात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के माता पिता भी मौजूद रहे. वहीं, पार्टी की ओर से राज्य सभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली दौरे पर हैं. बीते दो दिनों में उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की.
केजरीवाल और उद्धव ठाकरे के अच्छे संबंध
अरविंद केजरीवाल और उद्धव ठाकरे के बीच हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं. दोनों कई बार एक-दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं जिनकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. दिल्ली से जुड़े मुद्दों को लेकर कई बार उद्धव ठाकरे अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते दिखाई देते हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल जब भी मुबंई जाते हैं तो वह उद्धव ठाकरे से जरूर मुलाकात करते हैं.
महाराष्ट्र में चुनाव लडेगी AAP
बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाएगी. AAP ने महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. अब उद्धव ठाकरे की सुनीता केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात काफी कुछ कह रही है. संभावना यह भी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) साथ मिलकर लड़ें.