Buddhadeb bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार सुबह कलकत्ता में निधन हो गया.
08 August, 2024
Buddhadeb bhattacharjee Death: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार सुबह कलकत्ता में निधन हो गया. सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.
कोलकाता स्थित घर पर हुआ निधन
बेटे सुचेतन भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले साल 29 जुलाई को उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, 9 अगस्त तक वह अस्पताल में ही रहे थे. सुचेतन भट्टाचार्य ने बताया कि अस्पताल में कई अन्य बीमारियां के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें कलकत्ता के एक निजी अस्पताल में लाया गया था. हालांकि उन्हें फिर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनके कोलकाता स्थित घर पर उनका निधन हुआ.
लगातार 24 साल तक रहे विधायक
पश्चिम बंगाल में बुद्धदेव भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे. साल 2000 से लेकर 2011 तक लगातार वह सीएम पद पर रहे. जाधवपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने लगातार जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं लगातार 24 साल तक विधायक रहे. करीब 18 साल तक बुद्धदेव भट्टाचार्य ज्योति बसु के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे. उन्होंने गृह मंत्रालय समेत कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में काम किया. बुद्धदेव भट्टाचार्य पहली बार साल 1977 में विधानसभा चुनाव जीतकर कोसीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे.
यह भी पढ़ें : BJP विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख