Nag Panchami 2024 पर जानिए सांपों से जुड़े 5 मिथक
दुनियाभर में सांपों से जुड़े कई मिथक सदियों से फैले हुए हैं.
सांप
आइए आज हम आपको बताएंगे इन मिथकों के पीछे की सच्चाई.
सच्चाई
दुनियाभर में यह बात प्रचलित है कि सांप दूध पीता है. सच्चाई- ये है कि सांप डेयरी प्रोडक्ट्स को पचा नहीं सकते.
मिथक 1
हमेशा सांप जोड़े में ही चलते हैं. सच्चाई- ये है कि आमतौर पर सांप संभोग और प्रेम वासना के दौरान ही जोड़े में होते हैं.
मिथक 2
नाग को मारने पर नागिन इसका बदला लेती है. सच्चाई- ये है कि सांपों का कोई सामाजिक बंधन नहीं होता.
मिथक 3
सांप सुन नहीं सकते, वो बहरे होते हैं. सच्चाई- ये है कि सांप के आंतरिक कान होते हैं.
मिथक 4
सांपों में जहर होता है. सच्चाई- ये हैं कि सांप विषैले होते हैं जहरीले नहीं.
मिथक 5