Share Market: बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी से 3 दिनों की भारी गिरावट के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया.
07 August, 2024
Share Market : बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी से 3 दिनों की भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया. शुरुआती बिजनेस में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया. वहीं, NSE निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर पहुंच गया.
JSW स्टील और HCL दे रही फायदा
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स, JSW स्टील और HCL टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा फायदे में रही. एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजार सियोल, टोक्यो, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग भी बढ़त में बिजनेस कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.
क्या कहता है एक्सचेंज डेटा
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर यानी FII ने मंगलवार को 3,531.24 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची. DII ने मंगलवार को 3,357.45 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी चढ़कर 76.59 अमेरिकी डॉलर पर बैरल पर पहुंच गया. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ BSE बेंचमार्क 166.33 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 78,593.07 पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 24 हजार के स्तर से नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार, लगभग 10 लाख करोड़ हुए स्वाहा; जानें अमेरिका से क्या है कनेक्शन