Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने विशेष उड़ानें संचालित की. मिली जानकारी के अनुसार, ढाका से 400 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया.
07 August, 2024
Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (Indigo) की स्पेशल फ्लाइटों ने ढाका के लिए उड़ान भरी. एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान बुधवार की सुबह 6 बच्चों सहित 205 लोगों को ढाका से लेकर नई दिल्ली एयरपोर्ट (New Delhi Airport) पर पहुंची. एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि इंडिगो ने मंगलवार को बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ढाका से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी. वहीं, एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट मंगलवार देर रात बांग्लादेश की राजधानी के लिए रवाना हुई थी.
ढाका के लिए भेजी गई स्पेशल फ्लाइट
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि ढाका हवाई अड्डे के अस्थायी रूप से बंद होने के बाद इंडिगो ने 6 अगस्त को ढाका से कोलकाता के लिए एक विशेष उड़ान 6E 8503 संचालित किया. यह उड़ान बांग्लादेश से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भेजी गई थी. इंडिगो की विशेष उड़ान ने ढाका से करीब 200 से अधिक भारतीय नागरिको को लेकर कोलकाता पहुंची. उड़ान ने ढाका से 205 लोगों को वापस लाया है. इनमें 199 वयस्क और 6 बच्चे शामिल है. वहीं, एयर इंडिया ने A321 नियो विमान को भेजा था. फिलहाल भारत और ढाका के बीच सामान्य उड़ान का संचालन बुधवार को शुरू हो गया है.