ED Case : वित्त राज्य मंत्री ने ED के माध्यम से बीते 6 वर्षों में कितने केस दर्ज हुए इसकी जानकारी साझा की. जांच एजेंसी ने कुल 132 केस दर्ज किए हैं, जिसमें से केवल 3 लोगों पर अदालती सुनवाई पूरी हुई है.
06 August, 2024
ED Case : देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज को लेकर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यरोप चलते रहते हैं. विपक्षी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के माध्यम से स्वतंत्र आवाज को दबाने की कोशिश करती रहती है. इसी बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले 6 वर्षों में राजनीतिक नेताओं के अलावा वर्तमान और पूर्व सांसदों और विधायकों के खिलाफ धन शोधन के 132 मामले दर्ज किए गए हैं.
धन शोधन मामलों में केस दर्ज का दिया ब्योरा
वित्त राज्य मंत्री ने एक लिखित सवाल के जवाब में ED के जरिए प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दाखिल करने को लेकर विचारधीन मामलों और दोषसिद्धि से संबंधित आंकड़े साझा किए. उन्होंने 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 जुलाई 2024 तक मौजूदा और पूर्व सांसदों, विधायकों, MLC और राजनीतिक नेताओं से जुड़े किसी भी व्यक्ति के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज ECIR का ब्योरा दिया.
एक व्यक्ति को पाया गया दोषी
मंत्री के जवाब के मुताबिक, साल 2019 में 15 ECIR, 2020 में 28, 2021 में 26, 2021 में 26, 2022 में 34, 2023 में 26 और 2024 (जुलाई तक) 03 मामले दर्ज किए हैं. पंकज चौधरी ने आगे कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग में कुल 03 मामलों पर अदालती सुनवाई पूरी हुई है. साथ ही इन मामलों में से केवल एक में ही दोषसिद्धि साबित हुई है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद यूनुस बन सकते हैं बांग्लादेश के नए PM, जानिये कौन है SAD; जिसकी पहली पसंद बने नोबेल पुरस्कार विजेता