Bangladesh Violence : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आगमन के बीच दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कमीशन का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया.
05 August, 2024
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश में अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाल लिया है. इस बीच भारत में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम के बदलने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ अधिक बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं. साथ ही वहां तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली जिला के उपायुक्त देवेश कुमार महला सहित कई पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए हाई कमीशन का दौरा किया.
प्रदर्शन के दौरान 100 लोगों की मौत हुई
बांग्लादेश में पिछले दो दिनों से हसीना सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश में स्टूडेंट लगातार नौकरियों में दिए विवादित कोटे का विरोध कर रहे थे, जो साल 1971 के मुक्ति संग्राम युद्ध लड़ने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए नौकरियों में 30 प्रतिशत रिजर्वेशन देता है. इस बीच यह विरोध इतना बढ़ गया है कि शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम के सबसे बड़े नेता शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की विशाल मूर्ति को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें- Bangladesh में तख्तापलट! पीएम Sheikh Hasina ने दिया इस्तीफा, सेना के मोर्चा संभालते ही छोड़ा देश