Bangladesh Violence: हिंसक झड़प के बाद बांग्लादेश में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
05 August, 2024
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसा के बाद पीएम शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान (Waqar-Uz-Zaman) ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सेना अब देश में अंतरिम सरकार बनाएगी. वहीं, हिंसक झड़प के बाद देश में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. सेना ने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.
ढाका तक मार्च करने की चेतावनी
दूसरी तरफ छात्र नेताओं ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक मार्च करने की चेतावनी दी है. बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण के मुद्दे को लेकर रविवार से ही बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. करीब 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जगह जगह हिंसा और तोड़फोड़ की जा रही है.
पीएम शेख हसीना ने छोड़ दिया देश
वहीं, पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि वो किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट हो गई हैं. शेख हसीना के साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं. बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, सोमवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच देश में कई जगहों पर झड़प हुई है. इसमें 6 से भी ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका में एक प्रमुख हाईवे पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें : Bangladesh में तख्तापलट! पीएम Sheikh Hasina ने दिया इस्तीफा, सेना के मोर्चा संभालते ही छोड़ा देश