Yashashree Shinde Murder Mystery: बई के उरण में. यहां एक सिरफिरे आशिक ने 20 साल की Yashashree Shinde की बेरहमी से हत्या कर दी.
05 July, 2024
Yashashree Shinde Murder Mystery: बड़ा फेमस डायलॉग है ‘एक तरफा मोहब्बत की ताकत ही कुछ और होती है’ यह बात सिर्फ फिल्मों तक ही रहे तो ठीक है. असल जिंदगी में एक तरफा प्यार किसी की जान भी ले सकता है. अब इसे प्यार कहें या जुनून…. लेकिन एक तरफा प्यार खतरनाक ही होता है. इसी का एक उदाहरण देखने को मिला मुंबई के उरण में. यहां एक सिरफिरे आशिक ने 20 साल की Yashashree Shinde की बेरहमी से हत्या कर दी. बात है 26 July की जब Yashashree सुबह-सुबह अपने ऑफिस के लिए निकली. वह घर से निकली तो सही मगर वापस नहीं लौटी. देर रात माता-पिता ने परेशान होकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. FIR को चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस को Yashashree की लाश मिल गई.
कौन निकला कातिल ?
Yashashree की लाश मिलते ही पुलिस छानबीन में लग गई. पुलिस अधिकारियों ने परिवारवालों से Yashashree की निजी जिंदगी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वर्ष 2019 में दाऊद शेख नाम के एक शख्स ने उसका यौन शोषण किया था. इसके लिए प्रोक्सो एक्ट के तहत वह जेल भी गया था. उस वक्त Yashashree नाबालिग थी. इस बात के सामने आने के बाद से पुलिस की तफ्तीश का रुख ही बदल गया.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कत्ल के पीछे चौंकाने वाली कहानी
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुई 20 साल की यशश्री शिंदे के कत्ल के पीछे अजीब और चौंकाने वाली कहानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Yashashree का दाऊद के साथ ‘सीक्रेट रिलेशनशिप’ था. CCTV की कुछ तस्वीरों ने पहले ही इशारा दे दिया था कि यशश्री का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख ही है.
दाऊद के साथ पुराना रिश्ता
यशश्री और दाऊद एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे. दोनों रिलेशन में थे, मगर दोनों के बीच दरार आ गई थी. बाद में यशश्री के घरवालों ने दाऊद को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करवाकर जेल भिजवा दिया था. जेल में रहने के दौरान दाऊद का यशश्री से पूरी तरह से कनेक्शन टूट गया. हालांकि, बाहर आने के बाद उसने फिर यशश्री से बात करनी शुरू कर दी. फिर जब दाऊद ने यशश्री के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया. असल में दाऊद यशश्री को अपने साथ अपने होम स्टेट यानी बेंगलुरू ले जाना चाहता था, लेकिन यशश्री इसके लिए तैयार नहीं थी. अपनी बात मनवाने के लिए दाऊद अक्सर यशश्री को ब्लैकमेल किया करता था.
यह भी पढ़ेंः Stock Market: शेयर बाजार में हाहाकार, लगभग 10 लाख करोड़ हुए स्वाहा; जानें अमेरिका से क्या है कनेक्शन