Looteri Dulhan News : मध्य प्रदेश के हरदा में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. जो अपने मामा के साथ मिलकर कई लड़कों को शादी के झांसे में फंसाकर लूट रही थी. पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
05 August, 2024
Looteri Dulhan News : मध्य प्रदेश के हरदा में एक ऐसी लुटेरी दुल्हन सामने आई है, जो अपने पति के साथ मिलकर अविवाहित लोगों से शादी करती थी और फिर मौका देखकर गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी. लूट की कड़ी में हरदा जिले में 30 जून को दुल्हन शादी में मिले एक लाख नगद और 90 हजार के गहने लेकर अपने मुंह बोले मामा के साथ भाग गई. शिकायत के बाद पुलिस गिरफ्त में आई दुल्हन ने खुलासा किया कि वह पहले भी कई लोगों को शादी के झांसे में फंसाकर लूट चुकी है.
लाखों की रकम लेकर हुई फरार
मध्य प्रदेश के हरदा में 24 जून को अजय पांडेय की शादी खातेगांव की रहने वाली अनिता दुबे से हुई थी. शादी के छह दिन बाद यानी 30 जून को अनिता दुबे शादी में मिले एक लाख नगद और 90 हजार के गहने लेकर अपने मुंह बोले मामा रामभरोस जाट के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि रामभरोस जाट दरअसल अनीता दुबे का पति है. वह कभी भाई तो कभी मामा बनकर अनीता दुबे का रिश्ता लेकर जाता था.
लुटेरी दुल्हन के चंगुल में फंसे कई लड़के
अजय पांडेय ने धोखा खाने के बाद लुटेरी दुल्हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और ठगे गए रुपये और जेवर भी बरामद कर लिए हैं. साथ ही SP अभिनव चौकसे ने बताया कि आरोपित दुल्हन पहले भी कई लड़कों के साथ ऐसा कर चुकी है. उसके कारनामों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : क्या कम होंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां? संसद में संशोधन के लिए बिल ला सकती है मोदी सरकार