Stock Market: सोमवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. अमेरिका में मंदी की आहट इंडियन स्टॉक मार्केट के लिए तबाही लेकर आई है.
05 August, 2024
Stock Market: इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट के बाद सोमवार सुबह इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा. सोमवार सुबह भारतीय शेयर मार्केट में निवेशकों के 9.51 लाख करोड़ रुपये मिनटों में स्वाहा हो गए. बेंचमार्क सेंसेक्स 2,400 अंक से ज्यादा टूटा. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 पर पहुंच गया.
इक्विटी में तेज गिरावट
इक्विटी में तेज गिरावट के बाद, सुबह के कारोबार के दौरान BSE लिस्टेड फर्मों का बाजार पूंजीकरण 9,51,771.37 करोड़ रुपये घटकर 4,47,65,174.76 करोड़ रुपये (5.35 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया. दरअसल, “वैश्विक बाजार मंदी की आहट के कारण लड़खड़ा रहा है. जापान में ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद लोगों को रिवर्स येन कैरी ट्रेड का डर सता रहा है. इसके अलावा अमेरिका में भी मंदी की आशंका बढ़ गई थी. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीना का कहना है कि नौकरियों के आंकड़े बेहद खराब हैं, जिससे बाजार प्रभावित हो रहा है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इन देशों में भी दिखा असर
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग तेजी से गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 स्टॉक इंडेक्स सोमवार की शुरुआत में 8.1 प्रतिशत तक गिर गया. इस वजह से बिकवाली बढ़ी जिसने पिछले सप्ताह विश्व बाजारों को हिलाकर रख दिया. कारण था अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ना था.
इन शेयर्स में दिखी भारी गिरावट
शुक्रवार सुबह सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और JSW स्टील जैसे बड़े शेयर्स में भारी गिरावट दिखी. इसके विपरीत, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, नेस्ले और एशियन पेंट्स फिल्हाल ठीक-ठाक कारोबार कर रहे थे. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 3,310 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.
यह भी पढ़ेंः Olympic के सेमीफाइनल में पहुंची भारत की हॉकी टीम, अनिल कपूर से लेकर तापसी पन्नू ने मनाया जश्न