Sagar Wall Collapse: सागर जिले के शाहपुर कस्बे में काफी पुराने जर्जर मकान के पास एक शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान वह दीवार गिर पड़ी और हादसा हो गया.
04 August, 2024
Sagar Wall Collapse: मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के शाहपुर कस्बे में स्थित एक मकान की दीवार भारी बारिश के कारण भरभरा कर गिर गई. दीवार के नीचे दबकर 9 मासूम बच्चों की मौत हो गई. वहीं कई बच्चे घायल भी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मकान के पास एक शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था, तभी जर्जर मकान की दीवार गिर गई और दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है. बीते दिन रीवा में एक मकान की दीवार गिरने से 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
पुलिस और लोगों की मदद से किया रेस्क्यू
जानकारी के मुताबिक, सागर जिले के शाहपुर कस्बे में काफी पुराने जर्जर मकान के पास एक शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था. वहीं जर्जर मकान की एक दीवार बारिश के कारण कमजोर हो गई थी. निर्माण कार्य के दौरान वह दीवार गिर पड़ी. वहीं पास में कुछ बच्चे खेल रहे थे. सभी बच्चे दीवार के मलबे की चपेट में आ गए. दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. वहीं कई बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, जान गंवाने वाले और घायल होने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. फिर बुलडोजर की मदद से मलबा हटाया गया.
यह भी पढ़ें: Agra Lucknow Expressway पर कार ड्राइवर की झपकी बनी काल, खाई में गिरी डबल डेकर बस; दर्दनाक हादसे में 7 की मौत
4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का एलान
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हादसे पर संज्ञान लिया है. उन्होंने पर अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि सागर जिले के शाहपुर में जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें. हादसे में घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने अपने मासूमों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. उन्होंने मुआवजे का एलान करते हुए कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar News : गया और कैमूर में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहे 5 लोगों की मौत