Vijay Kedia : दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने चर्चित हिंदी फिल्मी गीत पर पैरोडी बनाकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कैपिटल गेन्स टैक्स को कम करने की गुहार लगाई है.
03 August, 2024
Vijay Kedia: दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) का टैक्स को लेकर गाया पैरोडी सॉन्ग इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर FM जी FM जी, इतना टैक्स मैं कैसे भरूं नाम के गाना का एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने यानी पैरोडी में विजय ने कैपिटल गेन्स पर सरकार के टैक्स बढ़ाने के फैसले पर तंज कसा है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश किया था. सरकार ने बजट में लॉन्ग टर्म कैटिल गेन टैक्स (Tax) बढ़ाकर सभी निवेशकों को हैरान कर दिया था.
टैक्स कम करने की लगाई गुहार
विजय केडिया अपने गाने के माध्यम से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से यह गुहार लगा रहे हैं कि इस टैक्स को कम किया जाए. उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से हम जैसे निवेशकों को टैक्स भरने में काफी परेशानी होगी. मार्केट से पैसा कमाना आसान नहीं है. पैसे कमाने के लिए हमें बहुत तरह के जोखिम उठाने पड़ते हैं.
वीडियो को लोग कर रहे खूब पंसद
विजय केडिया के टैक्स कम करने को लेकर गाए हुए गाने को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियों को काफी शेयर भी किया जा रहा है. कई लोग उनकी आवाज की तारीफ भी कर रहे हैं.