BSF DG: केंद्र सरकार ने BSF के चीफ डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया है.
03 August, 2024
BSF DG: केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के चीफ डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया (Yogesh Bahadur Khurania) को पद से हटा दिया है. नितिन अग्रवाल को अपने होम कैडर केरल (Kerala) और योगेश बहादुर खुरानिया को ओडिशा (Odisha) रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, दोनों अधिकारियों को क्यों हटाया गया है, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही BSF के नए चीफ और डिप्टी चीफ कौन होंगे उनके नाम की घोषणा भी नहीं हुई है.
नितिन अग्रवाल कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले DG
बता दें कि नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के IPS अधिकारी हैं. वह BSF के ऐसे पहले DG होंगे जिन्हें अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ना पड़ा. नितिन अग्रवाल से पहले जो भी अधिकारी ने DG की जिम्मेदारी संभाली, उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया है. नितिन अग्रवाल ने पिछले साल जून महीने में DG का पदभार संभाला था. नितिन अग्रवाल का कार्यकाल 2026 में पूरा हो रहा था.
पाकिस्तान सीमा पर बल का नेतृत्व कर रहे थे योगेश
योगेश बहादुर खुरानिया विशेष महानिदेशक (पश्चिम) के रूप में पाकिस्तान सीमा पर बल का नेतृत्व कर रहे थे. दोनों अधिकारियों को हटाने का फैसला ऐसे ससय आया है जब BSF के नियंत्रण वाली भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.