Shelter Home in Delhi : शेल्टर होम में 14 लोगों की मौत होने के बाद राजनीति गरमा गई है. BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है.
02 August, 2024
Shelter Home in Delhi : दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी (Atishi) ने शुक्रवार को कहा कि आशा किरण शेल्ट होम में मरने वाले 14 लोगों में से कुछ में बीमारियां थीं. लेकिन अगर किसी भी प्रकार से लापरवाही पाई गई तो दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, दिल्ली सरकार ने तत्काल एक्शन लेते हुए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
शेल्टर होम में 14 लोगों की हुई मौत
बता दें कि आशा किरण मुख्य रूप से मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए एक शेल्टर होम है, जो दिल्ली सरकार की मदद से चलाया जाता है. यह समाज कल्याण विभाग के तहत कार्य करता है. राजकुमार के इस्तीफे के बाद से विभाग फिलहाल खाली पद से चल रहा है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जेल में बंद हैं, तो इस विभाग का प्रभार किसी मंत्री को नहीं सौंपा है. मंत्री ने कहा कि शेल्टर होम में जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उसमें 13 व्यस्क और 1 नाबालिग था.
मंत्री ने मांगी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट
आतिशी ने कहा कि इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अधिकारी को इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के भी दिल्ली सरकार को सौंपने होगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी अधिकारी की तरफ से लापरवाही पाई जाती है तो जल्द उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने आगे कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से कई को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि उन 14 लोगों की हेल्थ जांच भी होनी चाहिए.
दिल्ली BJP ने किया AAP पर हमला
BJP लोकसभा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब राजधानी में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. आशा किरण शेल्टर होम में मानसिक रूप से विक्षुप्त लोगों को रखा जाता है, लेकिन वहां से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता है. अगर बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उनके लिए कोई इलाज की व्यवस्था तक नहीं है. अब AAP को सरकार में रहना का कोई अधिकार नहीं है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज दावा, कहा – ED बना रही है छापेमारी की योजना