NEET-UG: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, कोर्ट के इस फैसले पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है.
02 August, 2024
NEET-UG: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) 2024 में किसी भी तरह की पवित्रता का उल्लंघन नहीं होने के सुप्रीम कोर्ट के अवलोकन ने सरकार के रुख को सही साबित कर दिया है. दरअसल, शुक्रवार को NEET से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि NEET-UG 2024 के पेपर में कोई प्रणालीगत उल्लंघन नहीं हुआ था, पेपर लीक सिर्फ पटना और हजारीबाग तक ही सीमित था.
सत्य की हमेशा जीत होती है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष बार-बार NEET-UG 2024 की परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था. मंत्री ने कहा कि झूठ के बादल कुछ समय के लिए सत्य के सूर्य को छिपा सकते हैं, लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी विपक्ष के दुष्प्रचार को पूरी तरह से खारिज करती है. मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम लाखों मेहनती छात्रों के हितों की रक्षा करने और न्याय देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं.
NDA सरकार और NTA को राहत देने वाला है फैसला
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार छेड़छाड़ मुक्त, पारदर्शी और शून्य-त्रुटि परीक्षा प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है, बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फैसले से BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार और NTA को एक बड़ी राहत मिली है. सरकार NEET-UG 2024 परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सड़क से लेकर संसद तक कड़ी आलोचना और विरोध का सामना कर रही थी.