Old Rajendra Nagar Incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन स्टूडेंट की मौत होने के बाद MCD ने बड़ा एलान किया. अब राजधानी में उनके नाम पर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा.
02 August, 2024
Old Rajendra Nagar Incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत होने के बाद नगर निगम ने बड़ा एलान किया है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने प्रस्ताव दिया है कि पिछले महीने दिवंगत हुए सिविल सेवा अभ्यर्थियों के नाम पर 4 पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे. बीते दिनों पहले ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में स्थित लाइब्रेरी में तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी. साथ ही मुखर्जी नगर में पिछले हफ्ते एक अन्य छात्र की करंट के चपेट में आए लोहे के गेट को छूने के बाद मौत हो गई थी.
चार पुस्तकालयों का होगा निर्माण
शैली ओबेरॉय की ओर से MCD को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इन पुस्ताकालयों की स्थापना दिल्ली के चार स्थानों पर मृतक छात्रों के नाम पर किए जाएंगे, जिनमें मुखर्जी नगर, राजेंद्र नगर, बेर सराय और पटेल नगर शामिल है. ये चारों क्षेत्र आईएएस कोचिंग के लिए बड़े फैमस हैं, जहां स्टूडेंट बड़ी संख्या में पीजी और छात्रावासों में रहते हैं. गुरुवार को दिल्ली नगर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने महापौर को लिखे पत्र में कहा कि राजधानी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सरकारी पुस्तकालयों की कमी का मु्द्दा उठाया है.
स्टूडेंट्स बोले- निजी लाइब्रेरी का खर्चा बहुत ज्यादा
नगर निगम आयुक्त ने पत्र में लिखा कि छात्र इस बात को बार-बार दोहरा रहे हैं कि प्राइवेट लाइब्रेरी की फीस इतनी ज्यादा है कि वह इसका खर्च नहीं उठा पाते हैं, ऐसे में सरकारी पुस्कालयों की जरूरत काफी महसूस होती है. इस पत्र के आधार पर एमसीडी मेयर ने कहा कि मैं प्रस्ताव करना चाहूंगी कि दिल्ली में चार स्थानों पर मृतक छात्रों के नाम पर कम से कम एक-एक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि लाइब्रेरी का बजट का प्रावधान महापौर के विवेकाधीन लेखा शीर्ष से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज दावा, कहा – ED बना रही है छापेमारी की योजना