Happy friendship Day: अगस्त में हर साल पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और आप भी 04 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ इन बेहतरीन जगहों पर घूमकर इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं.
02 August, 2024
Happy friendship Day: ‘मैं यादों का पिटारा खोलूं तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं’. महान कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की यह कविता की ये पंक्तियां दोस्ती की एक ऐसी मिसाल है जो हर कोई देता है. मित्रता एक ऐसा एहसास है, जिसे शब्दों के जरिये बयां नहीं किया जा सकता. इसलिए तो कहते हैं ‘मेरा यार है तू… दिलदार है तू…’ इस फ्रेंडशिप डे पर हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की सूची लेकर आएं हैं, जहां आप अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
हौज खास विलेज (Hauz Khas Village)
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो यकीनन आपने हौज खास विलेज का नाम जरूर सुना होगा. यह दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां के कैफे और ऊंचाई पर स्थित रेस्तरां पर हर दिन लोगों की भीड़ होती है. सबसे खास बात यह है कि अगर आप 6 से 7 लोगों के ग्रुप के साथ यहां जा रहे हैं तो प्री बुकिंग भी करवा सकते हैं. यहां पुरानी खंडहर और झील का नजारा बेहद आकर्षक होता है.
लोधी गार्डन (Lodhi Garden)
अगर आप नेचर के करीब रहना पसंद करते हैं तो आपके लिए लोधी गार्डन बेस्ट प्लेस है. साथ ही इतिहास प्रेमियों के लिए वैसे तो ये जगह अच्छी है. लेकिन घंटों तक अगर दोस्तों के साथ बैठकर बातें करना है तो आप लोधी गार्डन जरूर विजिट करें. यहां की हरियाली, पुराने स्मारक और शांत माहौल आपकी दोस्ती को और भी गहरा कर देगा. अपने मित्रों के साथ घूमने के लिए यह दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों में शुमार है.
मजनू का टीला (Majnu ka Tila)
Majnu ka Tila दिल्ली विश्वविद्यालय के नजदीक स्थित मजनू का टीला एक ऐसी जगह है, जहां आप वीकेंड में घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं. साथ ही फ्रेंडशिप डे पर भी घूमने के लिए MKT Is best. यहां के रोचक इतिहास से रूबरू होने के अलावा आप यहां पर कई स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं.
कनॉट प्लेस (Connaught Place)
दोस्तों के साथ चाहे दिन में समय बिताना हो या रात में कनॉट प्लेस घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. साथ ही इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्तों के साथ यहां पार्टी भी कर सकते हैं. कनॉट प्लेस में आपको कई सारे स्ट्रीट फूड और कैफे भी मिलेंगे, जहां आप दिल खोल कर एक्सप्लोर कर सकते हैं. कनॉट प्लेस की इमारतें, चौड़ी सड़कें और रेस्तरां आपके फ्रेंडशिप डे को और भी ज्यादा यादगार बना देंगे.
यह भी पढ़ें: Weekend पर घरों में हो रहे हैं बोर? तो अपने पार्टनर के साथ बना सकते हैं इन जगहों पर घूमने का Plan