Puja Khedkar News: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है.
02 August, 2024
Puja Khedkar News: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली की कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं, कोर्ट ने पूजा खेडकर के मौजूद नहीं रहने पर सवाल उठाया और कहा कि आखिर सुनवाई के दौरान अदालत में वह क्यों नहीं हैं.
ऐसे और उम्मीदवारों का पता लगाने का दिया आदेश
पूजा खेडकर ने दायर याचिका में यह दावा किया कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है. कोर्ट ने कहा कि UPSC के उम्मीदवारों का पता लगाना चाहिए कि अगर सीमा से परे अवैध रूप से ओबीसी (गैर-क्रीमी लेयर) या बेंचमार्क विकलांगता कोटे का फायदा लिया हो, जिसके आप हकदार नहीं है. इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि वो हाल के दिनों के ऐसे उम्मीदवारों का पता लगाएं, जिन्होंने पूजा खेडकर की ही तरह अवैध रूप से इस तरह का फायदा उठाया हो.
UPSC को कोर्ट ने दी सलाह
पटियाला हाउस कोर्ट ने आदेश दिया कि उन लोगों का भी पता लगाए, जिन्होंने पूजा खेड़कर की मदद की थी. इसके साथ ही UPSC को अपने एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) को और भी मजबूत करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो. बता दें कि पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी समेत ओबीसी और दिव्यांग कोटे का गलत फायदा उठाने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : अब IAS नहीं रहीं पूजा खेडकर, भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई भी एग्जाम