Weather Update: देशभर में एक्टिव मॉनसून लोगों पर अब कहर बनकर टूटा है. पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला है.
01 August, 2024
Weather Update: दिल्ली और NCR में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, देशभर में एक्टिव मॉनसून लोगों पर अब कहर बनकर टूटा है. पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का कहर देखने को मिला है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में बादल फटने से 40 लोग लापता हो गए और कुछ की मौत की खबर आ रही है. इसके अलावा, कुल्लू में भारी बारिश की वजह से गुरुवार सुबह एक इमारत गिरने से तबाही मच गई. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मकान ढहने, कई इलाकों में बाढ़ आने और राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई लोगों की मौत हो गई है.
मॉनसून का कहर
मॉनसून की सक्रियता अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है.
बारिश से हाल बेहाल
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ देश के कई राज्यों में बारिश से लोगों का हाल बेहाल हैं.
40 से ज्यादा लोग लापता
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर बादल फटने से 11 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 40 से अधिक लोग लापता हैं.
भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आने वाले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा समेत 20 से अधिक राज्यों में कहीं मध्यम स्तर की तो कहीं पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु का हाल
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई.
बादल फटने से गईं जानें
बादल फटने और जगह-जगह जलभराव से देश के कई इलाकों में लोगों की जान जा चुकी है.
दिल्ली में बारिश से हादसा
इसी बीच दिल्ली में भी मां-बेटे की पानी में डूबने से मौत की खबरे सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ी राज्यों में आफत की बरसात, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से 30 लोग लापता; उत्तराखंड में 6 की मौत