Hariyali Teej 2024: आज हम आपके लिए हरियाली तीज को ध्यान में रखते हुए अदिति राव हैदरी के ग्रीन सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी उनकी तरह क्लासी लुक अचीव कर सकती हैं.
31 July, 2024
Hariyali Teej 2024: सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज सनातन धर्म में खास महत्व रखती है. इस साल यह पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा. दरअसल, हरियाली तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना बहुत शुभ होता है क्योंकि हरा रंग हरियाली का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए हरियाली तीज को ध्यान में रखते हुए अदिति राव हैदरी के ग्रीन सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी उनकी तरह क्लासी लुक अचीव कर सकती हैं.
जॉर्जेट सूट
अदिति इस डार्क ग्रीन कलर के जॉर्जेट सूट में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस हैवी नेक वाले इस सूट के साथ उन्होंने जूतियां कैरी कीं. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए अदिति ने ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मिनिमल मेकअप का सहारा लिया.
गरारा सेट
अदिति राव इस डार्क ग्रीन और ब्लू गरारा सेट में हमेशा की तरह हसीन दिख रही हैं. इस गरारा सेट को उन्होंने डार्क ब्लू कलर के मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, हैवी झुमके और खुले बालों ने अदिति के लुक को और निखारा.
शॉर्ट अनारकली
इस पैरट कलर कलर की शॉर्ट अनारकली कर्ती और पिंक प्लाजो में अदिति बहुत सुंदर दिख रही हैं. इस खूबसूरत सूट के साथ उन्होंने ब्लू-पिंक शेड का दुपट्टा पेयर किया. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए अदिति ने हैवी गोल्डन ईयररिंग्स और पिंक जूती का सहारा लिया.
बनारसी सूट
इस बनारसी शरारा सेट में अदिति के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. इस बंद गला स्टाइल सूट को अदिति ने फिटिड शरारा के साथ पेयर किया. वहीं, लॉन्ग गोल्डन झुमके, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से अदिति ने अपने लुक को पूरा किया.
प्रिंटेड सूट
अदिति इस अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड अनारकली सूट में बहुत गॉर्जियल दिख रही हैं. अगर आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए अदिति ने लॉन्ग गोल्डन ईयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर दिखना चाहती हैं Jhanvi Kapoor जैसी हसीन तो देखिए उनका ये ग्रीन साड़ी कलेक्शन