Sambit Patra News: संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ तो आप देश में जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं और दूसरी तरफ सदन के अंदर अगर आपसे जाति पूछी जाती है तो आपको यह अपमान लगता है.
31 July, 2024
Sambit Patra News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा में राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है. सदन में इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस लगातार BJP पर हमलावर है. BJP सांसद संबित पात्रा ने अब इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया है. संबित पात्रा ने कहा कि एक तरफ तो आप देश में जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं और दूसरी तरफ सदन के अंदर अगर आपसे जाति पूछी जाती है तो आपको यह अपमान लगता है. अगर सदन के अंदर जाति पूछना अपमान है तो फिर जातिगत जनगणना कैसे होगी जरा आप ही बताइए.
राहुल के कपड़ों पर की टिपण्णी
संबित पात्रा ने कहा कि मुझे याद है कि एक बार राहुल गांधी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर उन्होंने टिप्पणी की थी. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था… तो अगर आप करें तो सही और हमे करें तो गलत हो गया. यह केवल जाति पूछने का सवाल नहीं है. वहीं, संबित पात्रा ने राहुल गांधी के पहनावे को लेकर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सफेद टी शर्ट और जींस में ही वो सदन आ जाते हैं. सदन के स्पीकर के सामने वो जेब में हाथ डालकर खड़े रहते हैं. उनका पहनावा और बॉडी लैंग्वेज बताता है कि वो अहंकारी है. ये सबकुछ एक अहंकारी की चाल है.
सभी को जाति पूछने का अधिकार
वहीं, BJP सांसद ने कहा कि वो सदन में बार बार फोटो दिखाते हैं. आपको सदन के नियम के बारे में पता होना चाहिए कि आप सदन में फोटो नहीं दिखा सकते हैं, यह नियम के खिलाफ है, लेकिन फिर भी वो बार बार फोटो दिखाकर स्पीकर का अपमान करते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि इस देश में हर किसी को जाति पूछने का अधिकार है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘कौन जात बा’.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि सदन में राहुल गांधी अपने भाषण में बार बार जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं तो BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी का जाति पूछ ली. उन्होंने कहा कि ‘जिसकी जाति का पता नहीं, वो गणना की बात करता है’. इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस अनुराग ठाकुर और BJP पर हमलावर है.