Delhi weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आगामी 5 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
31 July, 2024
Delhi weather Forecast: दिल्ली-NCR में मॉनसून (Monsoon 2024) रूठा हुआ सा लग रहा है. बीच-बीच में हल्की बारिश तो हो रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोगों का झमाझम बारिश को लेकर इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. IMD के अनुसार, बारिश का मौसम 5 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है.
बारिश से राहत की उम्मीद
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे शहर में उमस भरे मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है. इससे पहले बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो हुई, लेकिन इसके बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मंगलवार को उमस ने किया परेशान
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है. वहीं, आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत था. इस बीच बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक और इस साल जुलाई में सबसे अधिक था.
इस पर समय पर पहुंचा मॉनसून
यहां पर बता दें कि इस बार मॉनसून ने दिल्ली-एनसीआर में समय पर ही यानी 27 जून को दस्तक दी, लेकिन इसके बाद भी मॉनसून रूठा हुआ है. कुल मिलाकर अगले 5 दिन दिल्ली- NCR वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ेंः Kiara Advani Birthday: पहली फिल्म के लिए जीता अवॉर्ड, अब इन 3 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल