Wayanad Landslides: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई.
31 July, 2024
Wayanad Landslides: केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है. सीएम पिनराई विजयन ने खुद इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वायनाड में दिल को दहला देने वाली घटना हुई है. पूरा इलाका ही मानो खत्म हो गया है. सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि अब तक 132 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. इस हादसे में 128 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में 118 बचाव कैंप
बताया जा रहा है कि सैकड़ों लोग अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है. वहीं, सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि वायनाड में 45 राहत शिविर हैं और 3,069 लोगों को वहां ले जाया गया है. लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. सभी सैन्य और दूसरी एजेंसियां लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं. केरल में 118 बचाव कैंप हैं, जिसमें 5,531 लोगों को जगह दी गई है. सेना, नौसेना और एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें खराब मौसम के बीच मिलकर लोगों की तलाश कर रही हैं.
पीएम मोदी ने मदद का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सीएम से बात कर उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. पीएम मोदी ने मृतकों के घरवालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी एलान किया.
यह भी पढ़ें : Kerala Wayanad Landslide Update : अब तक 93 लोगों की गई जान, सैकड़ों अब भी मलबे में दबे; केरल में 2 दिन का शोक घोषित