127
06 जनवरी 2024
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बड़ा बोला है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने संसद में मुद्दों को उठाने का मौका नहीं दिया, इसलिए पार्टी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने और क्या कहा ?
- मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं और हर जगह बोलने वाले और फोटो खिंचवाने वाले प्रधानमंत्री ने अभी तक इस हिंसाग्रस्त राज्य का दौरा नहीं किया है।
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी।
- विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं और नागरिकों को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
- पूर्व से पश्चिम भारत जोड़ो न्याय यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहले की और दक्षिण से उत्तर भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही यह यात्रा प्रभावशाली और परिवर्तनकारी साबित होगी।
- 2024 के आम चुनाव से पहले आयोजित की जा रही यात्रा 66 दिनों में 110 जिलों, 100 लोकसभा क्षेत्रों और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिसकी शुरुआत मणिपुर की राजधानी इंफाल से होगी।
- केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
- 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है और वह बहुत जल्द इस पर फैसला करेंगे।
- सरकार की ओर से लाए गए नए श्रम और आपराधिक कानून तानाशाही का संकेत देते हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी और यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें शामिल लोग बसों से और पैदल यात्रा भी करेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।